अन्य
    Monday, November 11, 2024
    अन्य

      नालंदा जिला परिषद की अध्यक्ष बनी तनुजा, नरोत्तम बने उपाध्यक्ष

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ हरदेव भवन सभागार में जिला परिषद के लिए हुए मतदान के बाद श्रीमती तनुजा कुमारी अध्यक्ष और श्री नरोत्तम उपाध्यक्ष निर्वाचित किए गए।

      खबरों के अनुसार आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में हरदेव भवन सभागार में नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हुआ।

      जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी जिला परिषद सदस्यों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में नाम निर्देशन / मतदान / मतगणना / मत अविधिमान्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। निर्वाचन की प्रक्रिया बैलेट पेपर के माध्यम से पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।

      इस प्रक्रिया के तहत नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष पद के विजेता श्रीमती तनुजा कुमारी को 20 मत प्राप्त हुए और उप विजेता श्रीमती पिंकी कुमारी को 13 मत प्राप्त हुए।

      वहीं, नालंदा जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के विजेता नरोत्तम को 17 मत प्राप्त हुए और उप विजेता अनुराधा देवी को 11 मत एवं जुली कुमारी को पांच मत प्राप्त हुए।

      इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान करने के शपथ भी दिलाई गई।

      इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत सभी जिला परिषद सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

      बिहारशरीफ नगर के गौरागढ़ मोहल्ला से 6 स्मैक तस्कर धराए

      परवलपुर प्रखंड भाजपा ने जदयू सांसद के खिलाफ मुहिम छेड़ी

      अब अस्पतालों में दीदी की रसोई के साथ दीदी की सफाई भी देखने को मिलेगी

      सांसद ने राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल के ठहराव का किया शुभारंभ

      बारात देख रही युवती को बदमाश ने कनपटी में मारी गोली, मौत

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!