इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग की टीम ने एक गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते पकड़े गए 4 लोगों को पर जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
कनीय बिजली अभियंता राजू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से टीम गठित कर रतनपुरा गांव में छापेमारी किया। इस दौरान अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 4 लोगों को पकडा गया।
इस संबंध में रतनपुरा गांव के प्रभात कुमार पर 27789 रुपए, महेंद्र प्रसाद पर 27857 रुपए, रेखा कुमारी पर 30284 रुपए, शिवशंकर पांडेय पर 32979 रुपए जुर्माना लगाते हुए इन लोगों के खिलाफ इसलामपुर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
छापेमारी टीम में टींकु कुमार, अजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार,कौशल कुमार, श्रीमती अनुरानी, प्रकाश चंद्रा आदि कर्मी शामिल थे।
- डीएम ने एनीमिया मुक्त नालंदा को दिखाई हरी झंडी, 2 माह तक चलेगा यह अभियान
- इंडिया गठबंधन जीतेगा 2024 का लोकसभा चुनाव : सीताराम येचुरी
- मजदूर सरगना ने ईंट भठ्ठा संचालक को सरे बाजार पीट-पीटकर मार डाला
- 3 लाख की दहेज के खातिर विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या का आरोप
- पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती के साथ दुसाध सम्मेलन का आयोजन