अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      गाँव के ही युवती से अवैध संबंध के कारण हुई थी यूट्यूबर हराधन की निर्मम हत्या

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। विगत 13 अक्टूबर को नालंदा जिला के रहुईं थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसंदी गांव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा रात अंधेरे घर में घुसकर यूट्यूबर हराधन कुमार की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।

      नालंदा पुलिस ने इस जघन्य हत्या कांड को लेकर वैज्ञानिक तरीके से टीम का गठन करते हुए मामले की गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस ने आरोपित रणविजय कुमार कथराही गांव से गिरफ्तार किया गया है।

      सदर डीएसपी नरूल हक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इस वारदात को प्रेम प्रसंग को लेकर अंजाम दिया गया था। युवक हराधन का गांव के ही किसी युवती से अवैध संबंध चल रहा था।

      सदर डीएसपी ने बताया की जिस युवती से हराधन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी गांव में आरोपित शिक्षक रणविजय कुमार पढ़ाने का काम करता था।

      आरोपी को जैसे ही हराधन से युवती की प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई उसी वक्त से शिक्षक के द्वारा युवक को मारने की साजिश रची गई थी।

      फिलहाल, पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त चाकू, खून से सना कपड़ा और एक मोबाइल बरामद किया है और बताया है कि इस घटना के पीछे अवैध प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3age0tAczPw[/embedyt]

       पटेल सेना ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

      दहेज की खातिर नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप

      हिलसा के जदयू विधायक के साथ गाली गलौज कर बदमाशों ने तानी पिस्टल

      बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट के बाद हड़ताल पर गए SNCU कर्मी

      नालंदा डीएम ने इसलामपुर मां दुर्गा बड़ी महारानी मंदिर में पूजा अर्चना कर माँगी मन्नतें

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GHZG5r7TrKQ[/embedyt]

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!