हिलसा के जदयू विधायक के साथ गाली गलौज कर बदमाशों ने तानी पिस्टल

हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में अपराधियों की तूती बोल रही है। उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि सत्ताधारी दल जदयू के विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं।

खबर है कि हिलसा विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया पर बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए पिस्टल तान दिया।

विधायक आगामी एकतीस अक्टूबर को पटेल कॉलेज के प्रांगण में आयोजित पटेल जयंती समारोह की तैयारी का जायजा लेकर लौट रहे थे कि रास्ते में दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करेंगे।

बताया जाता है कि विधायक की गाड़ी पर पार्टी का झंडा और विधायक वाली नेम प्लेट भी लगी थी। बावजूद इसके बदमाशों ने गाड़ी रुकवाई और उनके साथ गाली गलौज की। इस दौरान गाड़ी के अंदर उनके बॉडी गार्ड्स भी मौजूद थे।

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के अनुसार विधायक से जानकारी मिलने के बाद हिलसा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से दो बदमाश को पकड़ा गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TUB6pqB23I8[/embedyt]

Comments are closed.