बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। डेंटल कॉलेज सह अस्पताल पैठना भागन बिगहा रहुई में मरीज को सुविधा नहीं मिल रही है। करोड़ों की लागत से बना डेंटल कॉलेज सह अस्पताल में कर्मी की भी कमी है, जिसके कारण मरीज को वापस जाना पड़ता है।
कॉलेज में सुविधा में कोई कमी नहीं है केवल कर्मियों की कमी के कारण मरीज को समस्या हो रही है। कॉलेज के प्रिंसिपल भी कोई ध्यान नही दे रहे हैं। कॉलेज के एक्सरे लैब में मरीजों को एक्सरे तो किया जाता है। पर एक्सरे का कॉपी मोबाइल में फोटो खींचने के लिए रखा जाता है और उसी फोटो के आधार पर दांत का इलाज होता है।
एक्सरे लैब के ऑपरेटर ने कहा कि प्रिंटर खराब है जिसके कारण एक्सरे कर मोबाइल में फोटो खींचने के लिए कहा जाता है। डेंटल कॉलेज में मरीजों की शिकायत बहुत है।
मरीजों का कहना है कि डॉक्टर इलाज के लिए मरीज बहुत पहले आ जाते हैं। लेकिन डॉक्टर बहुत लेट से आते हैं और समय से पहले भी चले जाते हैं।
इतना सब जानने के बाद भी कॉलेज के प्रिंसिपल का कोई ध्यान नहीं है। कॉलेज का कैंपस इतना बड़ा है कि लोग कैंपस में घूम कर थक जाते हैं और सुविधा में कोई कमी नहीं है। लेकिन मरीज बहुत कम इलाज कराने के लिए आते हैं।
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा