अन्य
    Saturday, September 7, 2024
    अन्य

      Accident due to rain: मकान का छज्जा गिरा, दादी और पोता की दबकर मौत

      एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। Accident due to rain: एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडी बिगघा गांव में रुक-रुककर हुई बारिश के बीच मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दादी और पोता की अकाल मौत हो गई। मृतकों में डोमन मोची की 60 वर्षीय मां सोना देवी और 14 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शामिल है।

      ग्रमीणों के अनुसार छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के दौड़े तो देख कि दादी और पोता मलब के नीचे दबे पड़े हैं। फिर लोगों ने मलबा हटाया तो पाया कि पोती की मौत हो चुकी है और दादी गंभीर रुप से जख्मी है। जिसे अत्यंत नाजुक हालात में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से फौरन हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

      पीड़ित डोमन मोची ने बताया कि रात को काफी गर्मी थी। जब सुबह आसमान हल्का साफ हुआ और तेज हवा की वजह से ठंड महसूस हुई तो दादी और पोता घर के दरवाजा पर आकर बैठ गए। उसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान घर का छज्जा दोनों के उपर गिर गया और दोनों उसके मलवे के नीचे दब गए।

      बकौल डोमन मोची, उसके बाद छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मलबे में दबे दादी और पोता को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसके पुत्र की मौत हो गई थी और उसकी मां गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जिसे ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले गए, जहां थोड़ी देर बाद ही ईलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार