“आयुष्मान आरोग्य शिविर में निःशुल्क दवा से लेकर आरोग्य सभा, योग, टेली कंसलटेशन सेवाएं, आभा-आइडी, मधुमेय स्क्रीनिंग खोज, उच्च रक्तचाप जांच और आरोग्य सेवाएं शामिल हैं…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुव्यवस्थित होगी। पीएचसी से लेकर एचडब्ल्यूसी तक की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ की जायेगी। इस दिशा में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य योजना तैयार कर इसे मूर्तरूप देने में जुट गया है।
सरकार की कार्य योजना के मुताबिक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ का आयोजन प्रत्येक माह की 14 तारीख को किया जायेगा। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी शामिल हैं।
‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में आयोजित होगा। इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता संबंधित जिले अथवा निकटतम चिकित्सा महाविद्यालय, जिला, अनुमंडल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किए जायेंगे।
सिविल सर्जन डॉ श्यामा राय ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है। ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर में आरोग्यम यानी संपूर्ण स्वास्थ्य के मद्देनजर कुल आठ प्रकार के स्वास्थ्य जांच व उपचार किए जायेंगे। इसमें निःशुल्क दवा से लेकर आरोग्य सभा, योग, टेली कंसलटेशन सेवाएं, आभा-आइडी, मधुमेय स्क्रीनिंग खोज, उच्च रक्तचाप जांच और आरोग्य सेवाएं शामिल हैं।
आयुष्मान आरोग्य शिविर पर होने वाले सभी स्वास्थ्य जांच या उपचार से संबंधित प्रतिवेदन उसी दिन आयुष्मान भवः पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी है।
‘आरोग्य शिविर’ की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराने का भी निर्देश दिया है। ताकि आम जरूरतमंद लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें।
कहीं पेयजल की बूंद नसीब नहीं तो कहीं नाली और सड़क पर बह रही गंगा
नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती
हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण
नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा
बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत