अन्य
    Friday, December 6, 2024
    अन्य

      हिलसा नगर में अंग्रेजी शराब समेत कारोबारी धराया

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब समेत एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

      बताया जाता है कि हिलसा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कृष्णापुरी मियां विगहा मोहल्ला स्थित बेबी कुमारी के मकान में किरायेदार राहुल कुमार एवं विक्की कुमार के द्वारा अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री किया जा रहा है।

      प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु हिलसा थाना की पुलिस कृष्णापुरी मियां विगहा मोहल्ला में बेबी कुमारी पति स्व. मनोज कुमार के मकान पर जाकर विधिवत् छापामारी कर शराब बिक्रेता विक्की कुमार पिता धर्मवीर प्रसाद साकिन लक्ष्मीबिगहा थाना हिलसा जिला नालंदा को किराये के कमरे से दो कार्टून शराब बरामद किया गया।

      एक कार्टून से ROYAL STAG SUPERIOR WHISKY 750 एमएलl 9 बोतल कुल मात्रा 6 ली0 तथा एक कार्टून से 8 PM SPECIAL BLEND OF SCOTCH & INDIAN GRAIN WHISKY 180 एमएल 35 पाउच कुल 5 लीटर 940 एमएल यानि कुल अंग्रेजी शराब 12 लीटर 690 एमएल बरामद किया गया है।

      बरामद अंग्रेजी शराब के संबंध में हिलसा थाना कांड संख्या 298 / 24 धारा 30ए बिहार उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है तथा उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अन्य अभियुक्त के गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है।

      कहीं पेयजल की बूंद नसीब नहीं तो कहीं नाली और सड़क पर बह रही गंगा

      नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती

      हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण

      नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा

      बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!