बिंद (नालंदा दर्पण)। बिंद थाना पुलिस ने आज ताजनीपुर गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस-प्रशासन लिखी वाहन से हथियार के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाशों में से पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी रंजीत राम का पुत्र कौशल कुमार, वेलछी थाना क्षेत्र के मुनसी पैन गांव निवासी विशुनदेव केवट का पुत्र जितेंद्र कुमार, सकसोहरा थाना क्षेत्र के दुर्जनचक गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद का पुत्र श्रवण कुमार एवं नालंदा के बिन्द थाना क्षेत्र के अमावां गांव निवासी शंकर कुमार का पुत्र आकाश कुमार शामिल है।
बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार पुलिस ताजनीपुर गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी सकसोहरा की ओर से पुलिस प्रशासन लिखी एक वाहन आ रही थी। जब पुलिस ने वाहन को रोका तो, दो लोग कूद कर भाग गए, जबकि 4 अन्य सवारों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने के दौरान गाड़ी से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
फिलहाल गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि चारों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस चारों युवकों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है एवं पुलिस प्रशासन लिखे वाहन की भी जांच की जा रही है।
- नालंदा-विक्रमशिला से भी प्राचीन है तेलहाड़ा विश्विद्यालय, खुदाई में मिले प्रमाण
- चंडी, रहुई और करायपरसुराय में 5 लोगों की मौत, कहीं ठनका तो कहीं करंट बना काल
- बेनः दबंगों ने सरेराह हमला कर दंपत्ति को किया जख्मी, जेवर छीने, की छेड़खानी
- चोरों ने पुलिस की जारी सुस्ती के बीच 50 हजार नकद समेत लाखों के जेवरात उड़ाए
- अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर