29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात, अनील सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड नगरनौसा मंडल के मतदान केंद्र संख्या 72 व 73 पर चंडी विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल सिंह, नगरनौसा मंडल अध्यक्ष अभिषेक भारती व हरनौत विधानसभा संजोयक सतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं व नेता के साथ सुना।

    BJP workers listened to the PMs mind Anil Singh made serious allegations 1मौके पर पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात शुरू होने के पांच मिनट बाद नीतीश सरकार बिजली काट देती हैं और खत्म होने के दो मिनट पहले दे देती हैं। नीतीश सरकार प्रधानमंत्री जी के मन की बात के लोकप्रियता से घबरा गई है, जिसके चलते नीतीश सरकार बिजली काट देती है कि लोग प्रधानमंत्री जी के मन की बात से नहीं जुड़ सकें।

    मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामवतार प्रसाद, जिलाउपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, हरनौत विधानसभा संयोजक सतीश कुमार, मंडलाध्यक्ष अभिषेक भारती, मनीष कुमार, रौशन कुमार, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।