अन्य
    Wednesday, October 9, 2024
    अन्य

      रोहतक में हुई मजदूर की मौत, मुआवजा को लेकर नालंदा में सड़क जाम

      नालंदा दर्पण डेस्क। रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसंदी गांव के पास ग्रामीणों ने मजदूर के शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरकर शव के पोस्टमार्टम और मुआवजे की मांग करते रहे थे।

      Laborer murdered in Rohtak road jam in Nalanda over compensation 1बताया जाता है कि इस मजदूर की मौत हरियाणा में ही हो गई थी। जब शव को गांव पर लाया गया तो परिजन उसका पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि मजदूर की हत्या की गई है। इसीलिए वे लोग पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं।

      बता दें कि पिछले दस सालों से श्याम पासवान नामक एक मजदूर हरियाणा में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था। आरोप है कि इस मजदूर का ठेकेदार के यहां छह लाख रुपए बकाया था और उसी राशि को लेकर मजदूर रोहतक गया था। जिसके बाद उसका शव सोसंदी गांव पहुंचा।

      परिजनों ने हत्या का आरोप उसी ठेकेदार के ऊपर लगाया है। फिलहाल घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर अक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है। वहीं इस मामले में पुलिस-प्रशासन कुछ भी कहने से परहेज करते दिखे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!