अन्य
    Wednesday, October 9, 2024
    अन्य

      जंघारो उत्क्रमित मध्य विदयालय का ताला तोड़कर ऑटो से चावल उड़ा ले गए चोर

      बेन (नालंदा दर्पण)। बेन थाना क्षेत्र के जंघारो उत्क्रमित मध्य विदयालय का ताला तोड़कर बदमाशों ने चार बोरा चावल की चोरी कर ली।

      इस संबंध में अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने बताया कि आज शनिवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिये घर से निकले तो विदयालय के पास एक ऑटो पर कुछ बदमाश चावल का बोरा लाद रहे थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो सभी बदमाश निकल भागे।

      इस दौरान वे सभी बदमाश चार बोरा चावल ऑटो से ले भागने में सफल रहे, जबकि विदयालय के पास चावल के कुछ बोरे वह ऑटो पर नहीं लाद सके। जिससे सभी चावल के बोरे बदमाश ले जाने में सफल नहीं हो सके।

      इधर, बेन थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि विदयालय के एचएम उमेश रजक दवारा इस संबंध में लिखित आवेदन मिला है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!