राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजकीय राजगीर मलमास मेला को बेहतर एवं व्यवस्थित बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। उनके द्वारा पदाधिकारियों से फ़ीडबैक एवं सुझाव लिया जा रहा है।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के स्थलीय अनुभव के आधार पर प्राप्त फ़ीडबैक के अनुरूप मेला के बेहतर प्रबंधन हेतु छोटे-छोटे आवश्यक बदलाव भी किये जा रहे हैं। सम्पूर्ण राजगीर में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
किसी भी पार्किंग स्थल पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज मेला थाना मैदान स्थिति मेला प्रशासनिक भवन में विभिन्न कार्यों के लिए निविदा के माध्यम से चयनित संवेदको के साथ बैठक किया। सभी आवासन स्थलों पर हर तीसरे दिन बेडशीट बदलने का स्पष्ट निर्देश संबंधित ऐजेंसी के प्रबंधकों को दिया गया।
ब्रह्मकुण्ड परिसर में श्रद्धालुओं के लिये पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था के लिए ज़िग-जैग लाइन के किनारे पर्याप्त जगहों पर पानी के जार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइन के किनारे-किनारे 20 मिस्ट फैन लगाने का निर्देश दिया गया।
मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए भुगतान के आधार पर भोजन की व्यवस्था दो-तीन निर्धारित स्थलों पर करने का निर्देश दिया गया। आवश्यकतानुसार पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति स्थल एवं संख्या में बदलाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नजारत उपसमाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं संवेदक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- नालंदा सांसद ने राजगीर मलमास मेला स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
- नूरसराय बाजार के हिलसा मोड़ पर युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ओइयाव बाजार शाखा से दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, फायरिंग-चाकूबाजी भी हुई
- सिमरिया धाम के महंत द्वारा राजगीर ब्रह्मकुण्ड में आरती के बाद ध्वजारोहण के साथ राजकीय मलमास मेला शुरू
- नालंदा में इस आम की कीमत सुन रह जायेगें हैरान, चंडी के एक किसान के बगीचे में फला मियाजाकी आम, लोगों के बीच कौतूहल