अन्य
    Wednesday, October 9, 2024
    अन्य

      नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर मंडराया खतरा

      नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला परिषद के 10 निर्वाचित सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी और उपाध्यक्ष अनुराधा देवी के खिलाफ जिलाधिकारी एवं विकास आयुक्त को अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने से संबंधित एक हस्ताक्षर युक्त पत्र सौपा है।

      इस बाबत इस्लामपुर की जिला परिषद सदस्य कुमारी तनुजा ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी के द्वारा सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने में काफी देर की जाती है। उनके क्रियाकलापों से जिला परिषद सदस्य काफी असंतुष्ट हैं।

      वहीं नूरसराय पूर्वी के जिला परिषद सदस्य जुली कुमारी ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा किसी भी सरकारी योजना को पारित होने में 5 से 6 महीने का वक्त लगाया जाता है। एनओसी में भी अड़चन लगाया जाता है। सदन में उठाया जाता है तो उनकी बातों को दरकिनार किया जाता है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=d9bW2CBZ_Uw[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Z0dvf0W_nzU[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DuflqfVjAog[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!