बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज 9 अप्रैल 2024 को नालंदा जिला दंडाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से बिहारशरीफ टाउन हॉल में ईद उल फितर के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि चांद दिखने के अनुसार ईद 10 और 11 अप्रैल को मनाया जाने की संभावना है। इस अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु विशेष सतर्कता, चौकसी एवं सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पवित्र माह रमजान के अंत में चांद दिखने के पश्चात मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद पर्व मनाने के लिए देर रात्रि तक मार्केटिंग किया जाता है। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा हेतु उन्होंने विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों के मार्केट में देर रात तक लगातार पैदल गश्ती और वाहन गश्ती भ्रमणशील रखें। किसी प्रकार की अप्रिय घटना पर तुरंत नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि मौकापरस्त सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारगी वातावरण में ईद पर्व संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने 12 एवं 13 अप्रैल को चिराग़ा रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वार्ड स्तर पर शांति समिति की बैठक करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ईद पर्व शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारगी के साथ संपन्न कराया जाए। शहर भर में ट्रैफिक मैनेजमेंट दुरुस्त रखें। टू व्हीलर्स, ट्रिपल राइडर्स, असामाजिक तत्वों, छेड़खानी करने वालों पर विशेष नजर रखें।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ एवं गलत अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। महिलाओं के सुरक्षा पर विशेष ख्याल रखें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।
शादीशुदा महिला के प्रेम चक्कर में पड़े युवक को मिली भयानक मौत
किताबों में भारी कमीशन के बीच चंडी के निजी स्कूल बनते जा रहे हैं ‘बुक डीलर’
ACS केके पाठक का शुक्रगुजार हुआ यह अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय
ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या