अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      डीएम साहब, अदद आंगनबाड़ी केंद्र के लिए पथरा गई है ग्रामीणों की आंखें!

      एकंगरसराय( नालंदा दर्पण)। कहने को जिले के पदाधिकारी विकास कार्यों के लिए काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन एकंगरसराय में पदाधिकारी इतने शिथिल और लापरवाह दिख रहे हैं कि एक अदद आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए मुखिया और ग्रामीण सीओ और सीडीपीओ कार्यालय के बीच झूल रहे हैं। यहां तक कि मनरेगा कार्यालय भी इस मामले में बिल्कुल लापरवाही दिखा रहीं हैं।

      एकंगरसराय के पार्थु पंचायत के वार्ड संख्या 4 में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं रहने से लोगों की परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय मुखिया शिवसहाय प्रसाद ने पिछले साल 31 अगस्त को एकंगरसराय के सीओ को ग्राम सभा कर जमीन उपलब्ध करा दी थी। जिसका खाता संख्या 62, खेसरा संख्या 55 रकवा 0.07 डी0 है।

      यहां तक सर्वसाधारण जमीन पर ग्राम सभा के अनुमोदन के आलोक में अनापत्ति प्रमाण पत्र 07 दिसम्बर 2020 को ही दिया जा चुका है, और इस सम्बंध में 24 दिसम्बर 2020 को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ कार्यकम पदाधिकारी मनरेगा एकंगर सराय को पत्र भेजकर अग्रतर कारवाई का अनुरोध किया था।

      बाबजूद विभाग अभी तक लापरवाह बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त  है। ग्रामीणों के फिर से गुहार लगाए जाने के बाद  पुनःइस सम्बंध में  24 मार्च 2021 को  बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर हो रहे बिलम्ब को लेकर असंतोष जाहिर किया गया।

      इस सम्बंध में कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि प्राक्कलन सहित सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। लेकिन जमीन समतल नही रहने के कारण ले आउट नही कराया गया है, जैसे ही जमीन समतल हो जाएगा कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी।

      फिलहाल, वार्ड संख्या 4 के लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र भवन‌ कब बनेगा और ग्रामीणों को कब लाभ मिलेगा इसका भविष्य अब मनरेगा कार्यालय के पीओ के रहमो-करम पर निर्भर है। एकंगरसराय के पदाधिकारियों की शिथिलता से ग्रामीणों की आंखें पथरा गई है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!