बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड अंतर्गत बेन गांव में सोमवार की देर शाम दो किसानों के दो बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से जल गया। दोनों किसानों की तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पराली जलाने के क्रम में यह हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेन गांव के पूर्वी खंधे में तैयार गेहूं की फसल को हार्वेस्टर मशीन से कटवाने के बाद किसान लखन पासवान नामक व्यक्ति खेत के गेहूं के डंठल को जला रहे थे। इस दौरान बगल के खेत में लगा तैयार गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया।
फिर क्या था। प्रचंड धूप व तेज हवा के कारण सूखे हुए गेहूं के खेत में आग फैलते देर नहीं लगी और मो. सहजाद एवं रामबली नट के खेत में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
इस आग से हुई क्षति पर पीड़ित ने गांव वालों से शिकायत की। शिकायत पर ग्रामीणों द्वारा पंचायत बुलाई गई और पराली जलाने वाले किसान लखन पासवान को बुलाया गया। जिसमें पंचायत की ओर से मो. सहजाद को 14 हजार 720 और रामबली सपेरा को 23 हजार रुपए की जुर्माना देने की बात कही गई। जिसे पराली जलाने वाले किसान ने स्वीकार किया।
पंचायत करने वालों में सुरेश पासवान, नन्दे पासवान, रोहित पासवान, पप्पू राम, सरयुग राम, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह