कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग की लच्चर व्यवस्था का खामियाजा नालंदा जिले के किसान व्यापक पैमाने पर भुगत रह हैं। अब तक यहां हजारों बिगहा खेत में लगी रबी खासकर गेंहूं की फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है।
इधर ताजा खबर है कि कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटौना गांव और नवादा जिला के कुटरी गांव के खंधा में गेंहू के खेत में लगी भाषण आग से लगभग दो सौ एकड़ में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो गया है।
बता दें कि कटौना और कुटीर गांव नवादा और नालंदा का सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित है। इसलिए दोनों गांवों के खेत भी आपस में सटा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सॉट सर्किट से निकली चिंगारी ने दोनों गांवों के तैयार गेंहू की फसल के खेत में आग लगा है।
कहा जाता है कि ग्रामीणों ने अपने तरीके से आग बुझाने का अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया है। सबसे अधिक फसल कि क्षति कटौना गांव निवासी भूवन रंजन सिन्हा, तथा नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटरी गांव निवासी सुरेश सिंह एवं अन्य लोगों को गेंहू की फसल खेत में जलकर राख हो जाने सी हुई है।
हालांकि आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को फोन कर दी थी, लेकिन अग्निशमन दस्ता आने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया गया था। कई समाजसेवियों ने पीड़ित किसानों के लिए मुआवजा की मांग की है।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह