अन्य
    Sunday, January 19, 2025
    अन्य

      किसान पुत्र बना सैन्य अधिकारी, नालंदा का बढ़ाया मान

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड के बड़ी मिसिया गांव निवासी सर्वेश कुमार ने सैन्य अधिकारी बनकर नालंदा का मान बढ़ाया है।

      बेटा सर्वेश कुमार की इस सफलता पर उनके किसान पिता हरदेव प्रसाद एवं गृहिणी व मां रीना कुमारी समेत पूरे गांव के वाशिंदे काफी खुश हैं। सर्वेश कुमार का थल सेना के सिगनल कोर में पोस्टिंग हुई है।

      सर्वेश कुमार की प्रारंभिक शिक्षा इनके नानी घर करकायन से हुई है। उसके बाद इनका दाखिला मिलिट्री स्कूल बेंगलूरू में हुआ, जहां उन्होंने कक्षा छह से बारहवीं तक पढ़ाई की।

      उन्होंने पहली बार में ही एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की परीक्षा को क्रेक किया और उसके बाद इन्होंने एनडीए पुणे में तीन वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, उत्तराखंड में एक साल बिताने के बाद उन्हें सिगनल कोर में लेफटिनेंट के पद पर कमीशन मिला।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!