अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      महागठबंधन के नेताओं ने 141 सांसदों के निलंबन के विरोध में निकाला विरोध मार्च

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पिछले दिनों एनडीए के द्वारा महागठबंधन में शामिल 141 सांसदों के निलंबन का विरोध अब राजनीतिक गलियारों में गूंज रही है।

      विरोध मार्च 1आज शुक्रवार को 141 सांसदों के निलंबन के विरोध में महागठबंधन के नेताओं के द्वारा बिहारशरीफ में विरोध मार्च निकाला। यह विरोध मार्च शहर में घूम-घूम कर डीएम कार्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

      विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महागठबंधन की आवाज को दबाना चाहती है। संसद भवन के अंदर हुए हमले जब महागठबंधन के सांसदों ने विरोध किया तो एनडीए ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए सभी 141 सांसदों को निलंबित कर दिया।

      उन्होंने कहा कि एक सांसद 15 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार से सभी निलंबित 141 सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग किया की।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=y48YpcRyvTI[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=e4IWV9sYu7k[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZwIy65Cxag0[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!