गाँव जेवारहिलसा

मां भगवती मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर निकला कलश शोभायात्रा

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत सैरापर गांव में बुधवार को मां भगवती मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विभिन्न गांवों के लगभग सवा सौ महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल हुई।

खुशरूपुर के बैकठपुर धाम से गंगाजल लाकर सैकड़ों महिलाओं ने अपने सिर- माथे पर कलश लेकर सैरापर से भूतहाखार तक गये। जिसमें भदरू तथा दरियापुर गांव के लोग भी शामिल हुए।

गांव के मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर 24घंटे का अखंड कीर्तन भी चल रहा है। इस मौके पर सैरापर तथा आसपास के गांव में भक्ति का माहौल है।

ग्रामीण अमित कुमार उर्फ विक्की ने बताया कि गांव के मंदिर का कायाकल्प ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है,चूंकि यह सैरापर के लोगों के लिए आस्था एवं विश्वास का केंद्र रहा है।

ग्रामीणों की पहल पर मंदिर का जीर्णोद्धार कर भक्ति भाव से मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर संत प्रसाद, कौशल कुमार, विजय कुमार उर्फ लल्लू, नवल प्रसाद, संजीव कुमार, बिट्टू कुमार तथा अन्य लोगों का सक्रिय सहयोग देखा जा रहा है।

बिहारशरीफ नगर के गौरागढ़ मोहल्ला से 6 स्मैक तस्कर धराए

परवलपुर प्रखंड भाजपा ने जदयू सांसद के खिलाफ मुहिम छेड़ी

अब अस्पतालों में दीदी की रसोई के साथ दीदी की सफाई भी देखने को मिलेगी

बारात देख रही युवती को बदमाश ने कनपटी में मारी गोली, मौत

लोकसभा चुनाव, होली, रामनवमी को लेकर ये आठ कुख्यात हुए जिला बदर

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker