29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    षड्यंत्र कर जमीन हड़प रहे भू-माफिया, निजी जमीन पर रसूखदारों की गिद्ध दृष्टि

    आश्चर्य तो यह है कि फर्जी रजिस्ट्री पर न तो विनोद प्रसाद का हस्ताक्षर व अंगूठा निशान है और ना हीं फोटो व मोबाईल नंबर....

    बेन (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में भू-माफिया गिरोह सक्रिय है। और यही कारण है कि भू-माफिया लोग सरकारी और निजी जमीन को हड़प रहे हैं।

    ताजा मामला परबलपुर थाना क्षेत्र के परवलपुर के महावीर नगर से जुड़ा है। जहाँ भू-माफिया द्वारा 15 डिसमिल जमीन को फर्जी ढंग से लिखा लिया गया है। जिसको लेकर जमीन मालिक अपने परिवार के साथ न्याय के लिए आलाधिकारियों से गुहार लगाती फिर रही है।

    पीड़ित किरण देवी पति विनोद प्रसाद ने इस संबंध में जिलाधिकारी नालंदा, एसडीएम हिलसा एवं अंचलाधिकारी परवलपुर, थानाध्यक्ष परवलपुर से शिकायत कर धोखाधड़ी करने वालों पर कारवाई की गुहार लगाई है।

    दरअसल नूरसराय थाना क्षेत्र के जुहीचक निवासी विनोद प्रसाद की 15 डिसमिल जमीन परवलपुर के महावीर नगर में स्थित है। जिसे बेना थाना क्षेत्र के गगनपुरा शिवाय विगहा के अस्थायी निवासी वीरमनी प्रसाद पिता उमेश रामजी प्रसाद द्वारा धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन को अपने नाम रजिस्ट्री करवा लिया गया है।

    जब भूस्वामी को ध