इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। जहानाबाद जिले के गोपालपुर गांव में एक साजिश के तहत बदमाशों के द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि पति विनेश्वर पासवान 30 मार्च की शाम को घर से खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि बदमाशों ने लाठी-डंडा से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दिया गाय है।
पीड़िता ने बताया कि सूचना पर घटना स्थल पहुंची तो देखा कि पति जख्मी हालत में वेहोश जमीन पर पड़े थे। उसके बाद पति को इलाज करवाने के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। अचानक घटना पर मृतक परिजनों के बीच कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक घर का एकलौता कमासुत था।
अब जीपीएस सिस्टम से यूं सुधरेगी पर्यटक शहर राजगीर की सफाई व्यवस्था
चौथा दिन भी बंद है पूरा बाजार, जानें CM नीतीश के हरनौत का हाल
होली मनाना पड़ा महंगा, 20 शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा
देसी कट्टा के साथ शराब पीते युवक का फोटो वायरल, जानें थरथरी थानेदार का खेला