अन्य
    Tuesday, October 15, 2024
    अन्य

      नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष ने ईट सोलिंग और पीसीसी ढलाई का किया उद्घाटन

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने नगरनौसा प्रखंड के कछियावा पंचायत के एकैड़ में ईट सोलिंग और पीसीसी ढलाई का उद्घाटन फीता काटकर किया।

      एकैड़ गांव में यह ढलाई का कार्य 6.7 लाख रुपए की लागत खर्च से दुर्गा स्थान से मुसहरी टोला आरडी रोड तक ईंट सोलिंग एवं पीसीसी दलाई का कार्य हुआ है।

      इस दौरान पिंकी कुमारी ने कहा कि सुशासन सरकार में विकास की गंगा बह रही है। बिजली ,सड़क ,स्वास्थ्य पेय जल हर क्षेत्र में विकास का कार्य हो रहा है। इस पथ के बन जाने से ग्रामीणों को कीचड़ युक्त रास्ते से आने-जाने से मुक्ति मिल गई है।

      इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अर्चना कुमारी, विनोद मांझी, समाजसेवी प्रेम कुमार सिंह, सरपंच खुशबू कुमारी, युवा नेता टिंकू पटेल, छात्र नेता आशीष कुमार आदि लोग मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!