अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      प्रमोद एचपी गैस एजेंसी ने प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत लगाकर दी सेफ्टी की जानकारी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद के एएनएम ट्रेनिग स्कूल में प्रमोद एचपी गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत लगाया गया। जिसकी शुरुआत मुकेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय गान से किया गया।

      Pramod HP Gas Agency gave information about safety by setting up Pradhan Mantri LPG Panchayat 1इस पंचायत में एएनएम की छात्राओं ने बहुत उत्सुकता से प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत में बैठकर सेफ्टी की बारीकी से जानकारी ली।

      इस मौके पर प्रमोद एचपी गैस के सीनियर मैनेजर मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गैस सिलेंडर की उजला सेफ्टी कैप बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि जब भी गैस लिक हो, तब उसमें सेफ्टी कैप जरूर लगा दे। ताकि गैस लिक  होना  बंद हो जाए।

      एक सबाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यक निरीक्षण का चार्ज 236 रुपए उपभोक्ता को पेमेंट करना होगा।

      कर्मी सन्तोष कुमार ने बताया कि खाना बनाते समय यदि सारी सामग्री एकत्रित कर लेने के बाद  चौड़ी पेंदी के बर्तन में खाना बनाने से गैस की बचत होगी।

      वहीं वरुण कुमार ने कहा कि गैस लेते समय सील देखकर और ओरिंग जांच करके ही गैस लेनी चाहिए।

      सभी छात्राएं बहुत उत्सुकता से प्रमोद एचपी गैस द्वारा दी गई प्रतिक्षण को अपने-अपने गांव में जाकर पड़ोसी को बताने का संकल्प ली।

      इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन एनम स्कूल इस्लामपुर का प्रशिक्षिका सिध्या हीरमत ने दी। इस मौके पर प्रमोद एचपी गैस एजेंसी कर्मी गुडू कुमार, ट्रेनिग कॉलेज की छात्राएं आदि मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!