इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद के एएनएम ट्रेनिग स्कूल में प्रमोद एचपी गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत लगाया गया। जिसकी शुरुआत मुकेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय गान से किया गया।
इस पंचायत में एएनएम की छात्राओं ने बहुत उत्सुकता से प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत में बैठकर सेफ्टी की बारीकी से जानकारी ली।
इस मौके पर प्रमोद एचपी गैस के सीनियर मैनेजर मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गैस सिलेंडर की उजला सेफ्टी कैप बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि जब भी गैस लिक हो, तब उसमें सेफ्टी कैप जरूर लगा दे। ताकि गैस लिक होना बंद हो जाए।
एक सबाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यक निरीक्षण का चार्ज 236 रुपए उपभोक्ता को पेमेंट करना होगा।
कर्मी सन्तोष कुमार ने बताया कि खाना बनाते समय यदि सारी सामग्री एकत्रित कर लेने के बाद चौड़ी पेंदी के बर्तन में खाना बनाने से गैस की बचत होगी।
वहीं वरुण कुमार ने कहा कि गैस लेते समय सील देखकर और ओरिंग जांच करके ही गैस लेनी चाहिए।
सभी छात्राएं बहुत उत्सुकता से प्रमोद एचपी गैस द्वारा दी गई प्रतिक्षण को अपने-अपने गांव में जाकर पड़ोसी को बताने का संकल्प ली।
इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन एनम स्कूल इस्लामपुर का प्रशिक्षिका सिध्या हीरमत ने दी। इस मौके पर प्रमोद एचपी गैस एजेंसी कर्मी गुडू कुमार, ट्रेनिग कॉलेज की छात्राएं आदि मौजूद थे।
- जिलाधिकारी ने द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में आज की इन 10 मामलों की सुनवाई
- दलालों-बिचौलियों का अड्डा बना पावापुरी विम्स अस्पताल, हड्डी वार्ड बनी मिसाल
- हरनौत नगर के वार्ड पार्षद रौशन पासवान के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस : बसपा
- उत्पाद विभाग के जवानों ने बालक के साथ मारपीट कर दुकान लूटा, सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में आशाकर्मियों ने लगाया ताला, प्रभारी और डॉक्टर को बनाया बंधक