बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से दंपतियों को परिवार नियोजन के महत्व और विभिन्न उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस विशेष अभियान की शुरुआत बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर से हुई। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमकुम कुमारी और जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस प्रचार अभियान के दौरान प्रचार रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में जाकर लोगों को परिवार नियोजन के लाभ और उपायों के बारे में जानकारी देंगे। मुख्य रूप से इस पखवाड़े में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।
साथ ही महिला बंध्याकरण का भी ग्राफ बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। एएसएमओ (असिस्टेंट सिविल सर्जन) ने दंपतियों से परिवार नियोजन के उपायों को अपनाने की अपील की और इस बात पर जोर दिया कि यह अभियान जनसंख्या नियंत्रण और परिवार की भलाई के लिए बेहद जरूरी है।
पुरुष और महिला नसबंदी के लिए विशेष प्रोत्साहन राशिः डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने जानकारी दी कि पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि उत्प्रेरक को 400 रुपये दिए जाएंगे।
इसी प्रकार महिला बंध्याकरण कराने पर 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बंध्याकरण गर्भपात उपरांत हुआ है या प्रसव के बाद। उत्प्रेरकों को भी 300 से 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक कर सकें।
सभी प्रखंडों में चलेगा जागरूकता अभियानः इस पखवाड़े को सफल बनाने के लिए प्रचार रथ जिले के हर प्रखंड और पंचायत में जाकर जागरूकता फैलाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के महत्व को समझाना और लोगों को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के तहत सुरक्षित उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमकुम कुमारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक साजिद हुसैन, सदर पीएचसी मैनेजर प्रमोद कुमार, वीसीएम सुनील कुमार और डाटा सहायक उज्जवल कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। सभी ने मिलकर इस अभियान की सफलता की कामना की और समाज को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
समाज में जागरूकता और स्वास्थ्य लाभों की दिशा में कदमः यह पखवाड़ा न केवल जनसंख्या नियंत्रण में सहायक होगा, बल्कि यह समाज में स्वास्थ्य और भलाई के प्रति जागरूकता लाने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है। परिवार नियोजन के माध्यम से परिवारों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने की यह पहल नालंदा के स्वास्थ्य विभाग के एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखी जा रही है।
- सभी सरकारी अस्पतालों में तत्काल रोगी कल्याण समिति गठित करने का आदेश
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार