अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      बिजली चोरी करते सात लोग धराए,जुर्माना समेत प्राथमिकी दर्ज

      इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग की टीम ने तीन गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 7 लोगों को पकडा और जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

      कनीय बिजली अभियंता अमरेश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से टीम गठित कर पनहर, पीर बिगहा और अर्जुन सेरथुआ गांव में छापेमारी किया। इस दौरान अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 7 लोगों को पकडा गया।

      इस संबंध में पनहर गांव के आशा देवी पर 15634 रुपए,अजीज मिया  पर 16260 रुपए,मो. चांद  पर 12021 रुपए, पीरविगहा गांव के स्वारथ प्रसाद पर 27086 रुपए, बली यादव पर 23389 रूपए, परशुराम प्रसाद पर 17733 रुपए, अर्जुन सेरथुआ गांव के केशो चौरसिया पर 14863 रुपए जुर्माना लगाते हुए इन लोगों के खिलाफ खुदागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।

      छापेमारी टीम में संतन कुमार, अनुरानी, सत्येंद्र कुमार, अनील कुमार, मुकेश कुमार आदि कर्मी शामिल थे।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AL2sTiNBdKk[/embedyt]

      एकंगरसराय प्रखंड में जिला प्रशासन द्वारा किया गया जन संवाद कार्यक्रम

      आग जनित दुर्घटनाओं से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

      चंडी का माधोपुर बना ‘मिनी रेगिस्तान’, रेत के साये में बीत रही जिंदगी

      चंडी में नशेड़ियों का नया शगूफा, आयोडेक्स चाटिए और नशे में डूब जाइए, बढ़ा क्राइम

      कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mq9If0ypDGQ[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!