बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नगर पंचायत हरनौत से सम्बंधित समस्याओं के निदान को लेकर आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रखण्ड परिसर सभागार में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक किया।
इस बैठक में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा बारी-बारी से स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य रूप से हरनौत नगर पंचायत क्षेत्र में जलजमाव की समस्या तथा हर घर नल का जल से संबंधित समस्या के बारे में बताया गया।
हरनौत बाजार क्षेत्र में जल निकासी में जहां भी बाधा आ रही है, वहां से तत्कालिक व्यवस्था के तौर पर 3 दिनों के अंदर उस बाधा को दूर करते हुए जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य स्थानीय पदाधिकारियों को ऐसे सभी जगहों का अविलंब स्थल निरीक्षण कर बाधक कारणों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया।
जहां भी अतिक्रमण के कारण जल निकासी में बाधा आ रही है, वहां अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि एनएच-20 के निर्माण के क्रम में नल जल योजना का पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। साथ ही बताया गया कि कुछ घर नल जल के कनेक्शन से भी वंचित है।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को समस्या के निदान हेतु अविलंब कार्रवाई करने का निदेश दिया। कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गई कि पीएचईडी के स्थानीय कनीय अभियंता फोन नहीं उठाते हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। उन्हें स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के उपरांत सभी स्थानीय पदाधिकारियों ने जन प्रतिनिधिगण के साथ क्षेत्र भ्रमण कर जल निकासी में बाधक सभी समस्या वाले स्थलों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी बिहार शरीफ, हरनौत के वरीय प्रभारी वरीय उपसमाहर्त्ता आशुतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सहायक अभियंता पीएचईडी, स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हरनौत आदि उपस्थित थे।
- अस्थावां-बिहारशरीफ रेलखंड की सीआरएस जांच पूरी, पटरी पर जल्द दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन
- रामचन्द्रपुर बाजार समिति में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक पोलदार की मौत
- सीएम नीतीश कुमार के नालंदा में अपराध की हद, दवा व्यापारी की मां और पुत्र की हत्या कर 4 लाख की लूट
- इस्लामपुर की बेनूर क्रब की खामोशी में दफन है चक वंश के आखिरी चश्म-ए-चिराग युसुफ और याकुब शाह
- नालंदा नगर पंचायत में बुलायी गयी सामान्य बोर्ड की बैठक, कार्यवाही रजिस्टर में गडबड़ी को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा