विकास कार्यों में लूट की है छूट, देखिए ईंट सोलिंग में खानापूर्ति

There is exemption of loot in development works see food supply in brick soling 4

बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड में चलाए जा रहे विकास कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी कोई नयी बात नहीं है। खास करके पंचायत में चलाए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं की बात करें तो सात निश्चय, चौदहवीं वित में खुलेआम प्राक्कलन की धज्जियां उड़ाई जाती है।

कई ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत पर जांच भी होती है, लेकिन नतीजा जांच के नाम पर मोटी रकम की उगाही कर क्लिन चिट दे भुगतान कर दिया जाता है।

कुछ इसी तरह की लूट विकास कार्यों में बेन प्रखंड के ऑट पंचायत में भी चल रहा है।

पंचायत के मांड़ी गांव के महादलित टोले में ईंट सोलिंग कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी कौन पूछे प्राक्कलन की धज्जियाँ उड़ाई गई है। यह जो ईंट सोलिंग की गई है, वह महेन्द्र मांझी के घर से हरि प्रसाद के खेत तक की गई, जिसकी लागत 6 लाख 98 हजार रुपए है।There is exemption of loot in development works see food supply in brick soling 1

और दूसरा मांड़ी गांव के मुख्य सड़क से अनुज राम के खेत तक की गई है। जिसकी लागत 7.50 लाख 5 सौ रुपये है।

मिट्टी भरकर ईंट सोलिंग करने की जगह सिर्फ और सिर्फ कुछ जगहों पर थोड़ी मिट्टी भराई कर तीन से चार नंबर ईंट से सोलिंग कर दी गई है। जो प्राक्कलन विपरीत है।

ग्रामीणों की मानें तो पंचायत के मुखिया द्वारा जो ईंट सोलिंग की गई है, उसमें घोर अनियमितता बरती गई है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सड़क निर्माण में मानकों को दरकिनार किया गया है। घटिया ईंट का प्रयोग किया गया है। यदि ईमानदारी से जांच हो तो लूटपाट का पर्दाफाश हो जाएगा।