29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, November 29, 2023
अन्य

    चंडी में चर्चा का विषय बना जिला परिषद के भ्रष्टाचार का यह ‘तल्ला ऊपर तल्ला’

    चंडी (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला परिषद की योजनाओं में लूट मची हुई है। एक ताजा मामला चंडी प्रखंड मुख्यालय से सामने आई है। यहाँ पुराने भवन पर ही नया भवन बनाया जा रहा है। जिसकी प्राक्कलन राशि सुनकर आप चौंक जाएंगे। जिला परिषद के अभियंता ने इसकी प्राक्कलन राशि 82 लाख रुपए तय की है। कार्य सम्पन्न होते-होते यह राशि बढ़ सकती है। घटने का कोई सबाल ही नहीं है।

    This marriage hall on the under construction Kisan Bhawan of Zilla Parishad became a topic of discussion in Chandi 1बता दें कि पहले यह किसान भवन था। उसी भवन पर अब यह नया विवाह भवन बनाया जा रहा है।

    इस भ्रष्टयुक्त विकास की कार्य एजेंसी भी जिला परिषद अभियंता बताया जाता है।

    जैसा कि आप तस्वीर में साफ देख रहे हैं कि पुराने भवन के उपर ही दीवार खड़ी कर उपर प्लास्टिक का कर्कट डाल दिया गया है। बाकी एक कमरा बनाया गया है। कुछ घेराबंदी की गई है।

    जानकारों के अनुसार जो भी कार्य होने हैं, उनकी तुलना में प्राक्कलन राशि 3-4 गुणी अधिक है। सबसे बड़ी बात कि जगह उपलब्ध होने के बाबजूद पहले से बने किसान भवन को नया विवाह भवन की शक्ल देना लोग नहीं पचा पा रहे हैं। यह निर्माण पूरे चंडी क्षेत्र में एक उदाहरण बनकर जिला परिषद द्वारा जारी लूट-लीला की चर्चा का विषय बन गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!