अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      मुर्गी फॉर्म से 224 पेटी विदेशी शराब जप्त

      बिन्द (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला उत्पाद विभाग द्वारा आज बिन्द थानान्तर्गत जमसारी पंचायत के मुर्गी फॉर्म से एक कमरे में छिपाकर रखे गए विदेशी शराब 224 पेटी मात्रा 2000 लीटर लगभग जप्त किया गया और अभियुक्त दीपक रंजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

      इस छापेमारी का नेतृत्व निरीक्षक मद्य निषेध सह थानाध्यक्ष नालन्दा उत्पाद थाना के द्वारा किया गया। पटना के बॉर्डर से सटे रहने के कारण मद्य निषेध टीम पटना से भी सहयोग लिया गया।Seized 224 cases of foreign liquor from chicken farm 1

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!