इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने नालंदा जिलाधिकारी से बोर्ड की बैठक करवाने की मांग की है।
वार्ड पार्षद स्वाती देवी,शिवशंकर कुमार, गुडू कुमार आदि ने बताया कि इसलामपुर नगर परिषद का चुनाव होने के बाद नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के साथ बोर्ड का बैठक नहीं होने से विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है। जबकि 24 जुलाई को सशक्त समिति की बैठक में अध्यक्ष एंव उपाध्याक्ष के बीच नोक झोक हंगामा हो जाने से बोर्ड का बैठक नही हो सका है।
उन्होंने कहा कि इसलामपुर नगर परिषद के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के बोर्ड की बैठक शीघ्र करवाने का जिलाधिकारी व हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मांग किया है। ताकि इसलामपुर नगर परिषद क्षेत्र में विकास का कार्य सुचारू तरीके से हो सके।
- बिलोशिनि अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने की 14 मामलों की सुनवाई, 5 मामलों का हुआ निष्पादन
- राजकीय मलमास मेला में स्नान के लिए लगी एक किलो मीटर तक लंबी लाइन, आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं से पट गया राजगीर
- राजगीर में स्थापित होगी सम्राट जरासंध की 30-40 फीट ऊंची प्रतिमा