29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    राजकीय मलमास मेला में स्नान के लिए लगी एक किलो मीटर तक लंबी लाइन, आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं से पट गया राजगीर

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजकीय मलमास मेला राजगीर में कुंड स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।  रविवार को आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी की टेंट तो दूर सड़कों पर भी करीब एक किलोमीटर तक लंबी लाइन में लगी हुई है।

    A kilometer long line for bathing in the state Malmas fair Rajgir was crowded with devotees to take a dip of faith 3यूं तो जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया है । मगर अप्रत्याशित भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को लाइन में खड़े रहकर स्नान के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

    जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी पहले सुबह से ही घूम घूम कर जायजा ले रहे हैं। मलमास मेला में अब तक करीब दो करोड़ से अधिक लोग राजगीर घूमने आ चुके हैं । जबकि एक करोड़ से अधिक लोग ब्रह्म कुंड और सप्तधारा में स्नान कर चुके हैं।