अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      राजकीय मलमास मेला में स्नान के लिए लगी एक किलो मीटर तक लंबी लाइन, आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं से पट गया राजगीर

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजकीय मलमास मेला राजगीर में कुंड स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।  रविवार को आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी की टेंट तो दूर सड़कों पर भी करीब एक किलोमीटर तक लंबी लाइन में लगी हुई है।

      A kilometer long line for bathing in the state Malmas fair Rajgir was crowded with devotees to take a dip of faith 3यूं तो जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया है । मगर अप्रत्याशित भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को लाइन में खड़े रहकर स्नान के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

      जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी पहले सुबह से ही घूम घूम कर जायजा ले रहे हैं। मलमास मेला में अब तक करीब दो करोड़ से अधिक लोग राजगीर घूमने आ चुके हैं । जबकि एक करोड़ से अधिक लोग ब्रह्म कुंड और सप्तधारा में स्नान कर चुके हैं।A kilometer long line for bathing in the state Malmas fair Rajgir was crowded with devotees to take a dip of faith 4

      जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए टेंट सिटी, विश्राम स्थल ,पार्किंग, सस्ती रोटी की दुकान, पेयजल, शौचालय समेत अन्य तरह की व्यवस्थाएं की गई है।

      मलमास मेला 16 अगस्त तक चलेगा जिसमें दो और शाही स्नान होने हैं। दिन-व-दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में भी लगातार सुधार कर रही है। यही कारण है कि श्रद्धालुओं को कुंडा स्नान में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।A kilometer long line for bathing in the state Malmas fair Rajgir was crowded with devotees to take a dip of faith 1

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!