इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना की पुलिस ने हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले इसलामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़वंशपुर गांव निवासी अशुतोष कुमार को पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी मोबाइल पर हथियार के साथ वीडियो वायरल किया गया था। जिसका सत्यापन के दौरान इस युवक को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह