अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      करंट लगने से किसान समेत 2 लोगों की मौत, हंगामा

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र के हब्बीपुर, अकबरपुर खंधा में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान भारत प्रसाद ग्राम अकबरपुर के रूप में की गई है।

      बताया जाता है कि अहले सुबह अकबरपुर गांव निवासी भरत प्रसाद अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरा हुआ था। इसी बीच भरत प्रसाद इसकी चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।

      घटना के बाद रास्ते में जा रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। आक्रोशित लोगों ने बिजली कार्यालय में मौत होने की खबर दिया गया। इसके बाद बिजली को काट दी गई।

      इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है।

      इस घटना में बिजली विभाग की स्पष्ट रूप से लापरवाही सामने आई है। बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश देखा जा रहा है। पीड़ित परिवार के लोग मुआवजा के लिए बिजली विभाग से गुहार लगा रहे हैं।

      उधर, इसलामपुर थाना क्षेत्र के सतुआपोखर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक सतुआ पोखर गांव निवासी जगदीश प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र पिन्टू कुमार बतलाया जाता है।

      बताया जाता है कि मृतक युवक पिन्टू कुमार अपने घर मे बिजली का लाइन बना रहा था। इसी दौरान करंट तार की चपेट मे आने से करंट लगने के कारण वह जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों ने जख्मी युवक को चिकित्सक के यहां लाया गया। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

       अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन

      गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क

      बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ

      जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा

      एक माह बाद भी फर्जी नगर शिक्षक को नहीं ढूंढ पाई है पुलिस

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!