अन्य
    Saturday, September 21, 2024
    अन्य

      छठ पूजा में गाँव आए एयर फोर्स जवान की गला रेतकर निर्मम हत्या

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एयर फोर्स में टेकनीशियन के पद पर पदस्थापित जवान की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। रंजीत कुमार दिल्ली में एयर फोर्स के पद पर पदस्थापित था और छठ पूजा में अपने गांव इमामगंज आए हुए थे।

      Air Force soldier who came to village for Chhath Puja brutally murdered by slitting his throat 1मृतक जवान रंजीत कुमार के बड़े भाई ने बताया कि दो साल पूर्व में गोतीया से ही कचरा फेंकने के मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुआ था। इसके बाद इस मामले को रहुई थाना स्तर सुलझा भी लिया गया था।

      बावजूद इस विवाद को लेकर गोतिया के अंदर आक्रोश पनप रहा था। मंगलवार को इसी विवाद को लेकर एयरफोर्स में पद स्थापित जवान रंजीत कुमार के ऊपर आनंदी के पुत्र राहुल ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।

      आनन फानन में जख्मी हालत में जवान को सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने आनंदी अशोक नागेंद्र नंदू अशोक के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!