बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एयर फोर्स में टेकनीशियन के पद पर पदस्थापित जवान की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। रंजीत कुमार दिल्ली में एयर फोर्स के पद पर पदस्थापित था और छठ पूजा में अपने गांव इमामगंज आए हुए थे।
मृतक जवान रंजीत कुमार के बड़े भाई ने बताया कि दो साल पूर्व में गोतीया से ही कचरा फेंकने के मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुआ था। इसके बाद इस मामले को रहुई थाना स्तर सुलझा भी लिया गया था।
बावजूद इस विवाद को लेकर गोतिया के अंदर आक्रोश पनप रहा था। मंगलवार को इसी विवाद को लेकर एयरफोर्स में पद स्थापित जवान रंजीत कुमार के ऊपर आनंदी के पुत्र राहुल ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।
आनन फानन में जख्मी हालत में जवान को सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने आनंदी अशोक नागेंद्र नंदू अशोक के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।
- छठ पूजा में गांव गए भाजपा नेता-मुखिया के घर से 64 हजार नगद समेत 35 लाख की चोरी
- अज्ञात महिला की मारपीट कर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- गंदा फरमान से मना किया तो सरपंच ने थानेदार की डीजीपी-सीएम तक कर दी शिकायत
- जिलाधिकारी ने औंगारी धाम छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
- इस्लामपुर में ट्रेन से कटकर वृद्ध दंपति और कतरीसराय में ई-रिक्सा सवार की मौत