अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      नालंदा में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, गौरी-गणेश का विसर्जन करने गई तालाब में डूबी 5 बच्चियां, 2 की मौत

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के सोसंदी पंचायत से अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है,  जहां तीज के मौके पर गौरी-गणेश की मूर्ति विसर्जन करने गई पांच बच्चियों तालाब में डूब गई। जिससे दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। जबकि तीन बच्चियों को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बचा लिया गया।

      बताया जाता है की तीज पर्व समापन के बाद पांचों बच्चियां गौरी-गणेश की मूर्ति विसर्जन करने गांव के डोमिनिया खंधा गए हुए थे। इस दौरान तालाब में पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण पांचों बच्चियों एक साथ डूबने लगी।

      शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तीन बच्चियों को तो बचा लिया लेकिन दो बच्चियों को गहरे पानी में चले जाने के कारण बचाया नहीं जा सका।

      इस हादसा की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में खुशियां मातम में बदल हो गई। मृतक बहनों की पहचान जयगोविंद बिंद की 10 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी और लंबू बिंद की 8 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!