हिलसा (नालंदा दर्पण)। आज मंगलवार की सुबह नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंदापुर गांव में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
इसकी सूचना मिलते ही हिलसा थाना के थानाध्यक्ष गुलाम सरवर पुलिस बल के साथ में पेंदापुर पहुंचे। इस दौरान शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को गोली मार कर हत्या की गई है। शव के सिर एवं छाती में गोली मारने के निशान है। शव की पहचान बेन थाना अंतर्गत कौआकोल निवासी मिथिलेश कुमार के 30 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में किया गया है।
मृतक की मां निरंजन कुमार एक निजी अस्पताल का संचालन करती है। इस क्लीनिक में वर्षा नाम की महिला भी काम करती थी। उसी महिला का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर निरंजन कुमार वर्षा को हिलसा छोड़ने और लाने जाता था। जोकि वर्षा कें प्रेमी को नागवार लगा और उसने निरंजन कुमार की गोली मारकर कर हत्या कर दी है।
- सीएम के नालंदा में अपराधी हुए बेलगाम, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सोहसराय का खप्पड़ कुआं
- स्वच्छता मित्र ने बडीहा रोड बाजार में चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान
- नगरनौसा थाना में शहीद दरोगा अवधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि
- सीएम के गृह प्रखंड हरनौत अवस्थित मनरेगा भवन में घूस लेने का वीडियो ट्वीटर पर वायरल
- वसूली के पैसे को लेकर सड़क पर भिड़े 2 पुलिसकर्मी, वीडिया वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर