इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। बदमाशो ने पिस्तौल की नोंक पर एक पीकप वैन चालक से नगद और मोबाइल छीन लिया है। घटना शनिवार की रात को खुदागंज थाना क्षेत्र के राजगीर खुदागंज मुख्य मार्ग पर सैफाबाद और सरबहदा मोड़ के बीच घटी है।
इस सबंध में गया जिला के अहियापुर गांव निवासी पीड़ित चालक सूरज कुमार ने खुदागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
प्राथमिकी में कहा है कि वह पीकप वैन गाड़ी चलाता है और शनिवार को बेगुसराय से भूसा उतारकर घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में उसी रात सैफाबाद और सरबहदा मोड़ के बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाशो ने गाड़ी रोकवाया और खींचकर बाहर उतार दिया।
उसके बाद पिस्तौल का भय दिखाकर एक मोबाइल और भूसा बिक्री का 40 हजार रुपए छीन लिए और सारे बदमाश जान मारने की धमकी देकर चलते बने।
इस सबंध में खुदागंज थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
- जन संवाद कार्यक्रम के बीच देखिए जल नल योजना में लूट का हाल
- राजगीर प्रशासन के खिलाफ पीड़ित दुकानदारों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
- बेटी संग छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट, महिला समेत कई जख्मी
- 501 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाला गया, भक्तिमय हुआ वातावरण
- कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा का पाठ शुरु, भक्तिमय हुआ वातावरण