अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूरसराय में सेवानिवृत एएनएम को दी विदाई

      नूरसराय (नालंदा दर्पण)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूरसराय में एचडब्लूसी रसलपुर से सेवानिवृत हुए एएनएम प्रविला सिन्हा के सम्मान में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा सिविल सर्जन डॉ. श्यामा राय उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश चंद्र ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक सजनीश कुमार ने किया।

      Farewell to retired ANM at Primary Health Center Noorsaraiइस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. श्यामा राय ने सेवानिवृत एएनएम प्रविला सिन्हा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर सेवाएं दीं। सरकारी सेवा में आने वाले कर्मचारी एवं पदाधिकारी को एक दिन सेवानिवृत्त होने ही पड़ता हैं।

      प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश चंद्र ने बताया कि अपने कार्यकाल में पूरी लगन व मेहनत के साथ काम किए। ऐसे कर्मियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सेवानिवृत्ति नौकरी का हिस्सा होता है।

      स्वास्थ्य प्रबंधक सजनिश कुमार ने कहा कि जिस कर्मठता और क‌र्त्तव्य बोध के साथ इन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कार्य किया है। वह अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने सेवानिवृत्त एएनएम के स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना करते हुए विदाई दी।

      वहीं, सेवानिवृत्त एएनएम प्रविला सिन्हा ने कहा कि लोगों के बीच परिवार के सदस्यों की तरह रहकर भरपूर सहयोग मिला है। साथ ही उन्हें स्टाफ और ग्रामीणों से बिछड़ने का दुःख हो रहा है। उन्होंने स्टाफ से कहा कि सभी आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर अपनी सेवाएं दे।

      इस कार्यक्रम में मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी राकेश कुमार, गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिंद डॉ. उमाकांत प्रसाद,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरमेरा डॉ. अजित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिलाव डॉ. पुरषोत्तम प्रियदर्शी, प्रखंड लेखा प्रबंधक अमल कुमार, विकास कुमार विभु, बड़ा बाबू शकील अहमद, बीसीएम हिलसा साधना कुमारी, एमएनडी रामप्रवेश, सीएचओ दिव्येन्दु दिवाकर, विवेक कुमार, राजाराम, राजेश, दिव्या कुमारी, कुमारी अर्पणा सिन्हा, रानी कुमारी, विनीता कुमारी, वंदना सिंह, एएनएम अस्मिता कुमारी, शशी प्रभा, निशा कुमारी, विन्नी कुमारी, सुलेखा कुमारी, रंजना कुमारी, किरण कुमारी, सरोज कुमारी, शैलजा वर्मा, वंदना भारती, लालमुनी कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

      नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती

      हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण

      नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा

      बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत

      ACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!