अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      जानें कब से कब तक भरे जाएंगे दूसरी शिक्षक सक्षमता परीक्षा आवेदन

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार राज्यकर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों की होने वाली सक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म 26 अप्रैल से चार मई तक भरे जायेंगे। इसमें शारीरिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष भी शामिल होंगे। यह दूसरी सक्षमता परीक्षा होगी।

      यह सक्षमता परीक्षा भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जायेगी। इसमें 1 ली से 5वीं, 6ठी से 8वीं, 9वीं-10वीं एवं 11वीं-12वीं कक्षा के सक्षमता परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। प्रत्येक शिक्षक को परीक्षा शुल्क के रूप होंगे। 1,100 रुपये देने इसका पाठ्यक्रम वही होगा, जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का नियोजित शिक्षक शामिल होंगे।

      पहली सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक अगर अपने आवंटित जिले से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे भी दूसरी सक्षमता परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ वैसे शिक्षक जिन्होंने पहली सक्षमता परीक्षा का शुल्क सहित फॉर्म भरा, लेकिन परीक्षा में बैठ नहीं पाये, तो वे भी इसमें बैठ सकेंगे। इसके लिए उन्हें शुल्क भी नहीं देना होगा।

      प्रश्नों की संख्या 150 होगी। सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा एक, 40 अंकों के सामान्य अध्ययन एवं 80 अंकों के सामान्य विषय से सवाल पूछे जायेंगे।

      6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा एक, 40 अंकों के सामान्य अध्ययन एवं 80 अंकों के संबंधित विषय से सवाल पूछे जायेंगे। 9वीं 10वीं कक्षा के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा एक, 40 अंकों के सामान्य अध्ययन एवं 80 अंकों के संबंधित विषय से सवाल पूछे जायेंगे। 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षकों से 30 अंकों की भाषा एक, 40 अंकों के सामान्य अध्ययन एवं 80 अंकों के संबंधित विषय से सवाल पूछे जायेंगे।

      TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

      ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

      दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

      पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

      अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!