अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      हिलसा में मुख्यमंत्री की इस बेरुखी से अपमानित महसूस कर रहे शक्ति यादव समर्थक !

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिन अपने गृह जिला नालंदा के दौरे पर थे। हिलसा में उनके स्वागत के लिए सरकार के प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुलदस्ता लेकर स्वागत के लिए खड़े रह गये। लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला नहीं रूका।

      शक्ति यादव हिलसा से विधायक भी रह चुके हैं। ऐसे में जाहिर है कि उनके समर्थक खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।

      हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री का काफिला प्रोटोकॉल के कारण नहीं रोका गया और खुद मुख्यमंत्री ने गाड़ी के अंदर से अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पर आने का इशारा किया था।

      लेकिन मीडिया कवरेज की वीडियो में शक्ति यादव की जो भाव भंगिमा दिख रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि मुख्यमंत्री से उन्होंने यह उपेक्षा कदापि न सोचा होगा।

       पटेल सेना ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

      दहेज की खातिर नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप

      हिलसा के जदयू विधायक के साथ गाली गलौज कर बदमाशों ने तानी पिस्टल

      बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट के बाद हड़ताल पर गए SNCU कर्मी

      नालंदा डीएम ने इसलामपुर मां दुर्गा बड़ी महारानी मंदिर में पूजा अर्चना कर माँगी मन्नतें

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3age0tAczPw[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!