29.2 C
Bihār Sharīf
Tuesday, September 26, 2023
अन्य

    सिलाव नगर पंचायत की विकास योजनाओं में देखिए लूट की खुली छूट

    सिलाव (राजेश कुमार)। नालंदा जिले के सिलाव नगर पंचायत अन्तर्गत विकास योजनाओं में लूट की खुली छूट मिली हुई है।

    ताजा मामला सिलाव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में प्रकाश में आया है। यहाँ करीब बीस लाख रुपए की लागत से नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें तीन नम्बर ईंट, लोकल बालू और दो नम्बर सीमेंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।

    ऐसी बात नहीं है कि नगर पंचायत प्रशासन इससे अनजान हैं। जिम्मेवार अफसर तक जान कर भी अनजान बने हैं। ऐसे घटिया काम करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करने की आवश्यकता बताई जा रही है।