अन्य
    Monday, December 9, 2024
    अन्य

      बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी करने गई टीम को खदेड़कर पीटा, कागजात फाड़े

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इस समय नालंदा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। रहुई प्रखंड अंतर्गत पिचासा गांव के पासवान टोला में ग्रामीणों द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी करने गए विभागीय टीम हमला किया गया है।

      बताया जाता है कि आज बुधवार को रहूई प्रखंड के धमौली शाखा विद्युत केंद्र के कनीय विद्युत अभियंता द्वारा टीम गठित कर पिचासा गांव के पासवान टोला में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान आधा दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

      बिजली विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो उठे और बिजली विभाग के कर्मियों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने उनके साथ खदेड़ कर मारपीट की और विभागीय कागजात को भी छीनकर फाड़ दिया।

      वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मी बिना दरवाजा खटखटाए बिजली चेकिंग के नाम पर घर में प्रवेश कर गई और महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया।

      वहीं बिजली विभाग जेई ने बताया कि बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं पर जब कार्रवाई की बारी आई तो उपभोक्ता इससे बचने के लिए इस तरह के हथकंडे का इस्तेमाल किया और टीम को मौके पर से खदेड़ दिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!