इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना परिसर स्थित हजरत दाता लोदी शाह दिवान रहैमतुल्है अल्लाहे के मजार पर सलाना दो दिवसीय उर्ष मेला का आयोजन किया गया है। इस मौके पर उर्ष कमिटी की ओर से कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।
बताया जाता है कि यह मजार सभी सम्प्रदायों के लिए आस्था का केंद्र है। इस मजार पर सालों भर प्रति शुक्रवार को लोग चादरफोशी कर मन्नतें मांगते है और मुरादें पूरी होने पर चादरफोशी करते हैं। इस उर्ष मेला के दौरान दूर दराज से आकर मजार पर चादरफोशी करते है।
इस उपरांत नगर परिषद अध्यक्षा किरण देवी ने मजार पर चादरफोशी कर मन्नतें मांगी और उन्होंने आपसी भाइचारा शांति व्यवस्था बनाये रखने का लोगो से अपील की।
इस मौके पर समाजसेवी पप्पू कुमार, राजीव कुमार, सर्वेश कुमार, मोहम्मद आशिक, मोहम्मद तबारक, मोहम्मद राजा, मोहम्मद इस्माइल उर्फ मीठी, जामी आलम, मोहम्मद छोटू आलम, कारू आदि लोग मौजूद थे।
- बिलोशिनि अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने की 14 मामलों की सुनवाई, 5 मामलों का हुआ निष्पादन
- राजकीय मलमास मेला में स्नान के लिए लगी एक किलो मीटर तक लंबी लाइन, आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं से पट गया राजगीर
- राजगीर में स्थापित होगी सम्राट जरासंध की 30-40 फीट ऊंची प्रतिमा