इसलामपुरः बोलेरो की चपेट से पति की मौत, पत्नी जख्मी, सड़क पर हंगामा

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-जैतीपुर मुख्य मार्ग पर विष्णूपुर मोड़ के पास एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी घायल हो गयी।

Islampur Husband killed by Bolero wife injured commotion on the roadपरिजनों ने बताया रानीपुर गांव के 41 वर्षीय सतीश साव अपनी पत्नी विंदु देवी के साथ ससुराल वालमत विगहा गांव से पैदल आ रहे थे कि रास्ते में विष्णूपुर मोड़ के पास पहुंचते ही एक अज्ञात बोलेरो ने चपेट में ले लिया। इस दौरान सतीश साव की मौके पर मौत हो गयी। जबकि पत्नी घायल हो गयी।

इस हादसा से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर हंगामा करना शुरु कर दिया। प्रशासन लगभग आधा घंटा तक मूकदर्शक बना था। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक मजदूरी कर परिवारो का भरण पोषण करता था।

बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपए  का चेक मृतक के परिजनों को दिया गया। जबकि रानीपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनील रविदास ने मृतक परिजनों को पांच हजार रुपए देकर सहायता प्रदान किया।

उसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!