नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा बस स्टैंड के पास आज गुरुवार के दिन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के पहले पुराना थाना के पास से एक रैली निकाली गई, जो नया थाना होते हुए बडीहा रोड पहुंचा, जहाँ पुतला दहन किया गया। जिसमें सैकड़ों किसान, मजदूर एवं महिलाओं ने भाग लिया।
इस मौके पर जनार्दन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को एमएसपी नहीं दे रही हैं। किसानों का कर्ज माफ़ नहीं कर रही है। बिजली अधिनियम 2020 भी वापस नहीं ले रही हैं।
उन्होंने कहा कि उल्टे 21 फरवरी को बॉडर पर किसानों के ऊपर गोली चलाई गई, जिसमें एक किसान की मौत हो गई। दर्जनों किसान घायल हो गए। उसी को लेकर एवं एमएसपी लागू कराने को लेकर पूरे देश नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जा रहा है।
इस मौके पर विश्वानन्द सिंह, नरेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, सावित्री देवी, कृष्ण कुमार सिंह, इंद्रदेव प्रसाद आदि वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5YVkdAqQ8Qo[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tE_9yNsCASU[/embedyt]
प्रखंड प्रमुख ने नगरनौसा मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण
जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, सगा चाचा गिरफ्तार
जंगली जानवरों ने हमला कर 40 बकरियों को मौत के घाट उतारा, ग्रामीणों में दहशत
युवक ने नग्न अवस्था में मोबाइल से ऑनलाइन वीडियो दिखाते हुए लगा ली फांसी
सरस्वती पूजा-शबे बारात को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक