अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      वाहन चेकिंग के दौरान चांदी की तस्करी के आरोप में बाइक सवार 2 युवक गिरफ्तार

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना पुलिस ने मुरारपुर चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक के बैग से चांदी की बिस्कुट, विक्टोरिया के सिक्के एवं गहनों को बरामद किया है।

      चांदी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक आदित्य कुमार, पिता अजय प्रसाद स्वर्णकार, मोहल्ला- महल्लापर, थाना- बरबीघा, जिला-शेखपुरा एवं संतोष कुमार, पिता सुभाष कुमार साह, साकिन सम्पतचक, थाना- गोपालपुर, जिला- पटना निवासी हैं।

      सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान नवादा की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक को रुकवा कर उनकी तलाशी ली गई तो दोनों युवक के पास से बैग में रखें 3 किलो 818 ग्राम चांदी का बिस्किट, 25 विक्टोरिया के सिक्के और 18 जोड़ा पायल और 21.5 हजार रुपए को बरामद किया गया।

      इस संबंध में जब उनसे कागजात की मांग की गई तो उन्होंने कागजात को प्रस्तुत नहीं किया। इस तरह से गिरफ्तार दोनों युवक चांदी की तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

      वाहन जांच टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, दारोगा विकास कुमार, जमादार अकबर अंसारी एवं सशत्र बल के जवान शामिल थे।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XbdzGpECXQ8[/embedyt]

      राजगीर सूर्य कुंड के जल से बनता है खरना का प्रसाद, सांध्य अर्ध्य बाद होती है गंगा आरती

      सिर्फ कागज पर रेफरल अस्पताल में परिवर्तित हुआ चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र !

      एकंगरसराय प्रखंड में जिला प्रशासन द्वारा किया गया जन संवाद कार्यक्रम

      आग जनित दुर्घटनाओं से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

      चंडी का माधोपुर बना ‘मिनी रेगिस्तान’, रेत के साये में बीत रही जिंदगी

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_fNSlCdE_so[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!