अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      यूं ब्राउन शुगर के नशे में धुत मिले दो युवक, पुलिस ने कराया बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती

      यूं ब्राउन शुगर के नशे में धुत मिले दो युवक पुलिस ने कराया बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती 2बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में शराबबंदी के बाद युवा पीढ़ी नशा करने के लिए अब तरह-तरह के नुस्खे का इस्तेमाल करने लगे हैं।

      बताया जाता है कि भागन बिगहा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के बबुरबन्ना के पास दो युवक को नशे की हालत में देखा गया। युवक नशे की हालत में इतने चूर थे कि उन्हें किसी की बात की फिक्र नहीं थी।

      इन दोनों युवकों के द्वारा इंजेक्शन देने वाली निडिल से नशा अपने शरीर के अंदर लेने की बात सामने आई है।

      यूं ब्राउन शुगर के नशे में धुत मिले दो युवक पुलिस ने कराया बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती 3शुक्र है कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दो युवकों की नशे की हालत में पड़े होने की सूचना भागन बिगहा ओपी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

      नशे में धुत्त दोनों युवक की पहचान विभूति कुमार पिता बुटु यादव एवं छोटू कुमार पिता अरुण यादव, ग्राम-पचासा के रूप में हुई है।

      बता दें कि इन दिनों भागन बिगहा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के कई जगहों पर युवा पीढ़ी के लोग नए-नए नुस्खे का इस्तेमाल कर नशे ले रहे हैं। इस थाना क्षेत्र इलाके में ब्राउन शुगर पीने वाले युवकों की तादाद बढ़ती ही जा रही है।

       

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FR62cEzCLjk[/embedyt]

      राजगीर सूर्य कुंड के जल से बनता है खरना का प्रसाद, सांध्य अर्ध्य बाद होती है गंगा आरती

      सिर्फ कागज पर रेफरल अस्पताल में परिवर्तित हुआ चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र !

      एकंगरसराय प्रखंड में जिला प्रशासन द्वारा किया गया जन संवाद कार्यक्रम

      आग जनित दुर्घटनाओं से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

      चंडी का माधोपुर बना ‘मिनी रेगिस्तान’, रेत के साये में बीत रही जिंदगी

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lgntdim1uZU[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!