अन्य
    Thursday, December 5, 2024
    अन्य

      अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता और 2 पुत्री को कुचला, एक की मौत, अन्य 2 गंभीर

      दीपनगर (नालंदा दर्पण)। दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर बाजार समिति के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार पिता और दो पुत्री को कुचल दिया। जिससे एक पुत्री मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता एवं एक अन्य पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

      बताया जाता है कि प्रिया कुमारी और तन्नू कुमारी अपने पिता अमलेश सिंह के आंखों के इलाज के लिए चंडी थाना के बेलधन्ना गांव से बिहार शरीफ की ओर आ रहे थे, तभी रामचंद्रपुर सब्जी मंडी के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक पर सवार तीनों को कुचल दिया।

      इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने के क्रम में मोटरसाइकिल को कुछ दूरी तक घसीटते हुए चला गया। वही स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की तत्काल सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। जबकि ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा।

      फिलहाल, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5YVkdAqQ8Qo[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tE_9yNsCASU[/embedyt]

      बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र में पास पुलिस ने एक महिला चोर को मॉबलींचींग से बचाया

      CM नीतीश कुमार की घोषणा बाद ACS केके पाठक का आदेश बना अबूझ पहेली

      तेल्हाड़ा पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी को पकड़ा

      प्रखंड प्रमुख ने नगरनौसा मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण

      जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, सगा चाचा गिरफ्तार

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!